![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0050.jpg)
धमतरी । तम्बाकू के दुष्प्रभावों से लोगों को परिचित कराने और तम्बाकू मुक्त समाज बनाने के लिए धमतरी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अब स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का अभियान शुरू किया है। जिले के 110 स्कूल, कॉलेजों में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान आज से शुरू हो गया है। आज भटगांव स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज, मिडिल स्कूल और शासकीय मिडिल स्कूल सोरम में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया गया। अभियान के तहत विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाओं, तम्बाकू सेवन की वजह से होने वाली बीमारियों से मौत जैसे-मुख, गले और फेफड़े का कैंसर, ब्लड प्रेशर और हृदयाघात से होने वाले मौत के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक नुकसान के बारे में भी लगातार लोगों को बताया गया। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित दल द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही स्कूलों और कार्यालयों से 100 मीटर के अंदर तम्बाकू विक्रय करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ चेतावनी भी दी जा रही है। जिले में लगातार येलो लाइन कैंपेन चलाया जा रहा है। समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों और दूसरे दृश्य-श्रव्य माध्यमों से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने की समझाईश भी दी जा रही है। धमतरी जिले में तम्बाकू नियंत्रण अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता श्री विकास कुमार, काउंसलर श्री भागेश्वर लोधी आदि का सहयोग भी मिल रहा है।