जगदलपुर 16 अक्टूबर 2024/ जिला पंचायत बस्तर जगदलपुर के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा जन धन प्लस-समृद्धि का दरवाजा अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान ग्रामीण विकास विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारियों सहित वुमेन्स वर्ल्ड बैंकिग से श्री मयूर लोखांडे द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बैंक मित्र एवं बैंक सखियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बैंक मित्र एवं बैंक सखियों को बैंक के विभिन्न उत्पाद, बचत खातों के ब्याज दर, सहित पीएम जनधन खाते, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अलावा शासन की विभिन्न डीबीटी योजनांतर्गत भुगतान को बढ़ावा देने तथा स्व-सहायता समूहों को वित्तीय सहायता मार्गदर्शन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुभाष नायडू, वरिष्ठ प्रबंधक श्री वेदप्रकाश, सहायक प्रबंधक श्री राजकुमार, सीएससी जिला प्रमुख श्री प्रदीप क्षत्रिय, पीएमएसबीवाय क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से श्री नवीन साहू तथा बस्तर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिले के बैंक मित्र एवं बैंक सखी उपस्थित थे।
जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में अपनाया जा रहा फसल चक्र परिवर्तन
अब तक जिले के 182 गांवों में फसल चक्र परिवर्तन शिविर और 48 गांवों में लगाए गए विशेष शिविर रबी ऋण वितरण वर्ष 2024-25 के तहत 2602 सदस्यों को 6…