मतगणना परिणाम के टेबुलेशन के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन का मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा । मतगणना के परिणाम का टेबुलेशन करने के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रभात मलिक द्वारा टेबुलेशन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है , जिन्हें कलेक्टर सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू ने कहा कि टेबुलेशन का कार्य अत्यंत सावधानी से किया जाने वाला कार्य है । परिणामों की प्रविष्टि निर्धारित प्रपत्रों में करते समय थोड़ी सी भी चुक या त्रुटि नहीं होनी चाहिए ।

प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, एसडीएम श्री उमेश साहू उपस्थित थे ।

जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा के गणना हाल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल का प्रभारी अधिकारी कंट्रोल यूनिट से परिणाम देखकर प्रारूप 17 सी का भाग दो तैयार करेगा तथा टेबुलेशन के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल में भेजेगा । इनके आधार पर चरणवार रूझान/ परिणामों की जानकारी तैयार की जाएगी तथा प्रारूप 20 के भाग एक में लिखकर रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर भेज दी जाएगी।

रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर नियुक्त अधिकारी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्राप्त प्रारूप 20 के भाग एक के आधार पर भाग दो बनाया किया जाएगा, जिससे संपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम तैयार होगा।

सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी चरणों की गणना समाप्त होने के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रारूप 21 E में निर्वाचन की विवरणी तैयार किया जाएगा। जिसके आधार पर अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर गोस्वामी द्वारा टेबुलेशन में प्रयुक्त होने वाले समस्त फार्मेट, प्रारूपों को पावर पाइंट प्रजेंटेशन द्वारा दिखाते हुए तैयार करने की विधि भी बताया गया। प्रशिक्षण में सभी संबंधित टेबुलेशन अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    प्रदेश के नौ और स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नवंबर-दिसंबर माह में अस्पताल का किया था मूल्यांकन स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल…

    पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

    धमतरी । छत्तीसगढ़ में संचालित सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *