पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जशपुरनगर 24 जनवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायत निकायों हेतु विकासखण्ड स्तर पर मतदान अधिकारियों के लिए प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत जशपुर में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल, मनोरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनोरा, बगीचा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बगीचा, कांसाबेल में नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल, फरसाबहार में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल फरसाबहार, कुनकुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी, पत्थलगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव, दुलदुला में

हायर सेकेंडरी स्कूल दुलदुला में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिले में 3212 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में 1774 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में  मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी।

  • Related Posts

    मनोरा में 10,000 फीट ऊंचाई तक जाने वाले पहले एमेच्योर रॉकेट का  सफल प्रक्षेपण।

    कलेक्टर रोहित व्यास की पहल पर सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति में ऐतिहासिक रॉकेट लॉन्च, विज्ञान और तकनीक की ओर बढ़ाया कदम। मनोरा विकास खंड के सेजस स्कूल में रॉकेट्री वर्कशॉप…

    जनपद पंचायत बगीचा में चुनाव हेतु मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी का दिया गया प्रशिक्षण

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 जशपुरनगर 13 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा में 17 फरवरी को निर्वाचन होना है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग के गाइडलाइन के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *