बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा मछलीपालन और मुर्गीपालन का प्रशिक्षण

आवेदन 5 अक्टूबर तक मंगाए गए

धमतरी 30 सितम्बर 2024/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा) आरसेटी में मछलीपालन और मुर्गीपालन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से आगामी 5 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि आवासीय सुविधा युक्त 10-10 दिवसीय इन प्रशिक्षणों के लिए इच्छुक महिला एवं पुरूष बीपीएल राशनकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और 5 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन पत्र कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मछलीपालन प्रशिक्षण के दौरान मत्स्य पालन और अर्थव्यवस्था, मछलीपालन की विधि, मछलीपालन हेतु बीज, उत्पादन विधि, खाद्य सामग्री, मछलियों के विभिन्न प्रजाति, मत्स्य पालन संस्कृति, मछलीपालन तकनीकी एवं मछली पकड़ने की कला, मछली पकड़ने की पारम्परिक प्रणाली, मछली स्वास्थ्य प्रबंधन, सुरक्षा, स्वच्छता, बीज उत्पादन, मछली प्रसंस्करण सहित उद्यमिता संबंधी जानकारी दी जाएगी।
मुर्गी पालन प्रशिक्षण के तहत विभिन्न दक्षताओं की पहचान के लिए केस स्टडी, पोल्ट्री के स्कोप और महत्व, बैकयार्ड पोल्ट्री, वाणिज्यिक पोल्ट्री, पोल्ट्री नस्लों, जापानी बटेर, बतख, तुर्क खेती, ब्रायलर और चिक उत्पादन के लिए हैचरी रियरिंग टाइप सिस्ट, शेड निर्माण, पोल्ट्री उपकरण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 73899-43193, 88394-68509 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *