Thursday, October 17

प्रशिक्षण 4 सितम्बर को जनपद पंचायत धमतरी में

धमतरी 03 सितम्बर 2024/भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदेश के 03 जिलो धमतरी, महासमुन्द एवं कबीरधाम को मौसम खरीफ 2024 हेतु डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये गये पोर्टल एवं एप पर करने का निर्देश है।

सर्वेक्षण में कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों जैसे जिला नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मास्टर ट्रेनर्स, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले के पटवारियों/रा.नि. (नियमित) को 4 सितम्बर को जनपद पंचायत सभागार, धमतरी में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नगरी, बेलरगांव, कुकरेल और मगरलोड तहसील तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक धमतरी, कुरूद और भखारा तहसील का प्रशिक्षण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *