15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश

अम्बिकापुर 12 नवम्बर 2024/  कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाए जाने हेतु आवश्यक तैयारियों हेतु दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री भोसकर ने शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर आयोजन के निर्देश दिए। 15 नवंबर को पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाना है। जिले में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास, तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगी। कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे, साथ ही हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।

’कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी की ली जानकारी ’
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी ली। 14 नवंबर से शासन द्वारा पूरे प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत होगी। कलेक्टर ने समस्त भौतिक सत्यापन, खरीदी की व्यवस्था और किसानों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में शासन स्तर से सड़क निर्माण स्वीकृति की जानकारी ली जिसपर एनएच के अधिकारी ने बताया कि कटघोरा-अंबिकापुर एनएच 130 हेतु भारत सरकार से 4-लेन सड़क मार्ग हेतु डीपीआर की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह निकायों एवं पंचायतों के निकट गुजरने वाली मुख्य सड़क मार्गों से मवेशियों को हटाने और व्यवस्थित करने शासन के निर्देश पर स्पॉट या स्ट्रेच को चिन्हांकित कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी भूमि की खरीद बिक्री के मामले में सतर्कता बरतें और फर्जी आदेश के संदेह पर अपने स्तर पर सत्यापन अवश्य करें। इसके बाद कलेक्टर ने समय सीमा में लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए निराकरण की जानकारी ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नवपदस्थ नगर निगम आयुक्त श्री देव नारायण कश्यप सहित समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    हर घर जल ग्राम हर्रामार के 354 परिवारों को मिला नल कनेक्शन

    अब पानी के लिए ना तो लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और ना इंतजार, गांव की महिलाओं की मुश्किलें हुई दूर अम्बिकापुर । सरगुजा जिले के विकासखण्ड मैनपाट का…

    श्री रामलला दर्शन योजना से अयोध्या-काशी यात्रा का मिला सौभाग्य, दर्शनार्थी सरिता ने सफ़र का अनुभव किया साझा वहीं महतारी वंदन योजना से मिली आर्थिक आत्मनिर्भरता

    अम्बिकापुर 25 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में श्री रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेशवासियों को अयोध्या-काशी की निःशुल्क यात्रा कराई जा रही है जिससे दर्शनार्थियों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *