![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2024/11/Imnb1.png)
30 जनवरी को सुबह 11 बजे मनाया जाएगा शहीद दिवस
धमतरी । भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाएगा। इस दिन शहीदों को श्रद्धांजली दी जाएगी और उनकी स्मृति तथा सम्मान में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से शहीद दिवस पर मौन धारण करने और शहीदों को श्रद्धांजली देने के निर्देश जारी किए हैं। 30 जनवरी को सुबह 11 बजे सभी कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी दो मिनट का मौन धारण करेंगे। इस दिन के महत्व को प्रसारित करने के लिए भारत के स्वतंत्रता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकता से जुड़े विषयों पर हाईब्रिड-ऑनलाईन मोड में भाषण एवं वार्ताएं भी आयोजित की जाएंगी।
30 जनवरी को 11 बजे दो मिनट के मौन धारण के दौरान अन्य काम एवं गतिविधियों को रोकने के भी निर्देश हैं। मौन का समय शुरू होने और समाप्त होने की सूचना सुविधा अनुसार संभव हो तो सायरन से भी दी जा सकेगी। इसके साथ ही आमजनों को भी इस अवसर पर सहभागी बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।