जगदलपुर, 15 दिसंबर 2022/ दो दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 दिसंबर से कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस महोत्सव में संभाग के सातों जिलों के 1500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जो यहां शारीरिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
महोत्सव में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, पारंपरिक वेशभूषा, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, चित्रकला, पारंपरिक खेलकुद जैसे फुगड़ी, भौंरा, खोखो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही प्रतिभागियों की सहुलियत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हेतु अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा है।
महोत्सव में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, पारंपरिक वेशभूषा, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, चित्रकला, पारंपरिक खेलकुद जैसे फुगड़ी, भौंरा, खोखो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही प्रतिभागियों की सहुलियत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हेतु अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा है।