जगदलपुर। आड़ावाल स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 08 दिसम्बर से 09 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से गार्डियन्स सिक्युरिटी फोर्स हैदराबाद हेतु सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद एवं एलर्ट सिक्युरिटी सर्विस रायपुर के 730 पद, एवं वैष्णव जॉब कंसल्टेंसी जगगदलपुर के 04 पद, मार्केटिंग के 100 पद, सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 10 पद, फील्ड ऑफिसर के 10 पद, सिक्युरिटी गार्ड के 600 पद, हेड गार्ड 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। सिक्युरिटी गार्ड हेतु न्यूनतम 8 वीं तथा अन्य पदों पर न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।