Thursday, October 17

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर की सफाई में जुटे अधिकारी-कर्मचारी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारी द्वारा दी गई श्रद्धाजंलि

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

अम्बिकापुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री बोरा ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने की स्वच्छता शपथ दिलाई।

इससे पूर्व सुबह 9 बजे से अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई की। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर श्री भोसकर के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों की साफ सफाई स्वयं अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, नशामुक्ति हेतु दिलाई गई शपथ

इस दौरान प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। श्री बोरा द्वारा सभी को न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त करने और सभी को मिलकर अपने ज़िले एवं राज्य को नशामुक्त कराने की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *