अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2024/ कायाकल्प योजना के तहत संभाग स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटईकेला एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंगारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग सरगुजा से सीएमएचओ डॉ0 पी.एस.मार्को, डीपीएम डॉ. पुष्पेन्द्र राम, संस्था बटईकेला से श्री भरत पटेल एवं मंगारी से सुश्री सुमन कुजूर को प्रशस्ति पत्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटईकेला को 2 लाख रूपए एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंगारी को 1 लाख रूपए की राशि प्रदाय किया गया। कायाकल्प योजना के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, और संक्रमण नियंत्रण कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने हेतु पहल की जाती है। इस पहल के तहत, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन राज्य स्तर के दल के द्वारा किया गया था। योजना के तहत सरगुजा में कुल 117 स्वास्थ्य संस्था, जिसमें 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 1 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 95 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं, उन्हें सांत्वना पुरस्कार दिया गया है।
इसी तरह टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिला सरगुजा में बेहतर काम किए जाने पर डॉ0 शैलेन्द्र गुप्ता को सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर जिला सरगुजा एवं महासमुंद जिले ने टीबी मुक्त पंचायत के तहत उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि सरगुजा में 439 पंचायतों में से 222 पंचायतें टीबी मुक्त हुई हैं।
टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के तहत राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों सरगुजा जिला पुरस्कृत