राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत् सामूहिक दवा सेवन गतिविधि का क्रियान्वयन 10 से 28 फरवरी तक जिले में किया जा रहा जन-जागरूकता कार्यक्रम’

जशपुरनगर 09 जनवरी 2025/ राज्य शाासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 10 से 28 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत् सामूहिक दवा सेवन गतिविधि का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके पूर्व कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिले में  जन-जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत् पीसीआई डीएमसी मीरा शर्मा द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में फाइलेरिया जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और  बच्चों तथा शिक्षकों को फाईलेरिया से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही दवा खाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने-अपने घरों में सभी को दवाईयॉ सेवन कराने के लिए जा रहा है।
जिले में जागरूकता हेतु कचड़ा गडियों में फाईलेरिया संबंधित आडियों संदेश बजवाना, स्कूल में प्रार्थना उपंरात सभी बच्चों तथा शिक्षकों के शपथ लेना एवं रैली निकालकर समाज के लोगों को बिमारी के प्रति जागरूक करने में सहयोग करना, पी.डी.एस. डीलरों को फाइलेरिया संबंधित बैनर लगाना, ताकि जनसमुदाय को जानकारी हो सके। जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षदों के माध्यम से खुद दवा खाकर कार्यक्रम कर उद्घाटन करना तथा समाज में जागरूक करने में सहयोग करना आदि संस्थानों के माध्यम से माईकिंग कर एवं अन्य माध्यमों से जन जागरूक करने में सहयोग करना शामिल है।

        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आग्रह करते हुए सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि अपने अधीनस्थ संस्थानों के संबंधित पदाधिकारी, कर्मियों, स्वयं सेवकों से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में तथा मीटिंग में पीसीआई प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें।
  • Related Posts

    स्वनिधि से समृद्वि शिविररू 06 से 11 जनवरी तक राज्य के समस्त निकायों में शिविर का होगा आयोजन

    स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव हुआ चयनित स्वनिधि से समृद्धि शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की 08 योजना से किया जाएगा लाभान्वित जशपुरनगर 09 जनवरी 2025/ भारत…

    सड़क दुर्घटना के एक मामले में 25 हजार की राशि स्वीकृत

    जशपुरनगर 09 जनवरी 2025/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत जशपुर तहसील के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *