कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले समूह और उनके पर्यवेक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस योजना के अंतर्गत 656 जिलों के प्रशिक्षुओं ने 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की शीर्ष कंपनियों के साथ अपनी इंटर्नशिप शुरू की है। यह पहला समूह एक परिवर्तनकारी पहल की शुरुआत है जिसका उद्देश्य भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश को एक दृढ़ विकासात्मक शक्ति में बदलना है। प्रशिक्षुओं को सहायता प्रदान करने के लिए, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के तहत 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान वितरित किया गया है। भारत की शीर्ष कंपनियों ने भी अपने संबंधित प्रशिक्षुओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है और उनकी प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
युवाओं का सशक्तिकरण: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट का लक्ष्य 21-24 वर्ष की आयु के युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। प्रशिक्षु (इंटर्न) को 12 महीने के लिए प्रति माह 5000 रुपये का भत्ता मिलेगा।
शीर्ष कंपनियों में पीएमआईएस प्रशिक्षु
देश भर में प्रशिक्षुओं ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत अपने पेशेवर सफर की शुरुआत की, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले समूह और उनके पर्यवेक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। इसमें विभिन्न कंपनियों और उसके स्थानों के प्रशिक्षु शामिल थे, जिनमें जम्मू में एमक्योर, असम के जोरहाट में ओएनजीसी; मध्य प्रदेश के बालाघाट में मॉयल लिमिटेड; ओडिशा के झारसुगुड़ा में वेदांता; कर्नाटक के रायचूर में मन्नापुरम फाइनेंस; तमिलनाडु के कन्याकुमारी में मुथूट फाइनेंस; अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आईओसीएल; उत्तर प्रदेश के अजबापुर में सीसीएम श्रीराम; दमन और दीव में एल्केम लैब्स; आंध्र प्रदेश के गुंटूर में मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस; उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जुबिलेंट फूड्स; छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनएमडीसी; तमिलनाडु के कृष्णगिरि में टाइटन; बिहार के बरौनी और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एनटीपीसी; और आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में अवंती फीड्स शामिल हैं। विभिन्न स्थानों के अभ्यर्थी में इंटर्नशिप शुरू करने की संभावना को लेकर उत्सुकता और उत्साह देखने को मिला।
छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत
रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…