अभियान के प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों और अपीलों का प्रभावी निपटारा, स्वच्छता अभियान और स्क्रैप का निपटान शामिल
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव श्री कटिकिथाला श्रीनिवास और अपर सचिव श्री खिल्ली राम मीणा ने साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की और सभी जेएस/डीडीजी को लंबित सिफारिशों का निपटान करने और निपटान सहित पुरानी फाइलों/दस्तावेज रिकॉर्ड हटाने के निर्देश दिए। एससीडीपीएम पोर्टल पर स्क्रैप/कचरे के लंबित संदर्भों के निपटारे की स्थिति नियमित रूप से अपडेट की जा रही है।
(i) 14.09.2023 तक लंबित 317 लोक शिकायतों और 63 अपीलों का निपटारा पहले ही किया जा चुका है।
(ii) विशेष अभियान 3.0 के दौरान स्वच्छता अभियान के लिए चिन्हित सभी चार स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
(iii) स्क्रैप और अपशिष्ट सामग्री के निपटान से 1400 वर्गफुट जगह खाली की गई है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के नियंत्रण में काम करने वाले संगठन/अधीनस्थ कार्यालयों तथा दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, राजस्थान, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, सेंट्रल वक्फ काउंसिल, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी विशेष अभियान 3.0 में सक्रिय भागीदारी निभाई है। इस अभियान को प्रभावी एवं सार्थक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और इसके नियंत्रण वाले संगठनों में 2 से 31 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 चल रहा है। अभियान के मुख्य क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों का प्रभावी निपटान, संसद सदस्यों की सिफारिशें, अंतर-मंत्रालयी सिफारिशें, संसदीय आश्वासन, स्वच्छता अभियान, कबाड़ का निपटारा शामिल है।
अभियान के प्रारंभिक चरण (14 से 30 सितंबर, 2023) का उपयोग अधिकारियों को संवेदनशील बनाने, अभियान के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठित करने, लंबित मामलों की पहचान करने, अभियान स्थलों को अंतिम रूप देने; स्क्रैप और अनावश्यक सामग्रियों की पहचान करने के लिए किया गया।