केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया; मंत्रालय के कर्मचारियों को दैनिक जीवन में स्वच्छता की सर्वोत्तम प्रणालियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और विशेष अभियान 3.0 में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया

अभियान के प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों और अपीलों का प्रभावी निपटारा, स्वच्छता अभियान और स्क्रैप का निपटान शामिल

New Delhi (IMNB). केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली स्थित मंत्रालय और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में भाग लेकर मंत्रालय के कर्मचारियों को दैनिक जीवन में स्वच्छता की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और विशेष अभियान 3.0 में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OUQI.jpg

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव श्री कटिकिथाला श्रीनिवास और अपर सचिव श्री खिल्ली राम मीणा ने साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की और सभी जेएस/डीडीजी को लंबित सिफारिशों का निपटान करने और निपटान सहित पुरानी फाइलों/दस्तावेज रिकॉर्ड हटाने के निर्देश दिए। एससीडीपीएम पोर्टल पर स्क्रैप/कचरे के लंबित संदर्भों के निपटारे की स्थिति नियमित रूप से अपडेट की जा रही है।

(i) 14.09.2023 तक लंबित 317 लोक शिकायतों और 63 अपीलों का निपटारा पहले ही किया जा चुका है।

(ii) विशेष अभियान 3.0 के दौरान स्वच्छता अभियान के लिए चिन्हित सभी चार स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है।

(iii) स्क्रैप और अपशिष्ट सामग्री के निपटान से 1400 वर्गफुट जगह खाली की गई है।

 

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के नियंत्रण में काम करने वाले संगठन/अधीनस्थ कार्यालयों तथा दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, राजस्थान, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, सेंट्रल वक्फ काउंसिल, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी विशेष अभियान 3.0 में सक्रिय भागीदारी निभाई है। इस अभियान को प्रभावी एवं सार्थक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और इसके नियंत्रण वाले संगठनों में 2 से 31 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 चल रहा है। अभियान के मुख्य क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों का प्रभावी निपटान, संसद सदस्यों की सिफारिशें, अंतर-मंत्रालयी सिफारिशें, संसदीय आश्वासन, स्वच्छता अभियान, कबाड़ का निपटारा शामिल है।

अभियान के प्रारंभिक चरण (14 से 30 सितंबर, 2023) का उपयोग अधिकारियों को संवेदनशील बनाने, अभियान के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठित करने, लंबित मामलों की पहचान करने, अभियान स्थलों को अंतिम रूप देने; स्क्रैप और अनावश्यक सामग्रियों की पहचान करने के लिए किया गया।

  • Related Posts

    मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

    रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

    सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

      0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *