
छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल की ओर से 37 वी अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता अरेना मोवा में 5 फरवरी से शुरू होगी जो 9 फरवरी तक चलेगी। यह जानकारी मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल वीणा आर श्रीनिवास ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी है। उन्होंने बताया है की कार्यक्रम का उदघाटन पद्मश्री जागेश्वर यादव करेंगे । इस दौरान निदेशक डाक सेवाएं दिनेश मिस्त्री भी रहेंगे । इस दौरान 8 फिलेटली फोटो कार्ड का अनावरण किया जाएगा। इस स्पर्धा में देश के 21 डाक परिमंडल के 104 पुरुष और 52 महिला 15 वेटरन खिलाड़ी शामिल होंगे। 21 राज्यो के खिलाड़ी आयेंगे । पहले दिन टीम प्रतियोगिता फिर मिश्रित युगल और महिला पुरुष एकल स्पर्धा होगे। साथ ही यह फिट आई इंडिया के तहत होगा। क्विज स्पर्धा भी होगी। लाइव देख सकेंगे।समापन समारोह 9 फरवरी को होगा । इस दौरान भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के संजय मिश्र शामिल होंगे।प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ी शामिल होंग