Wednesday, October 16

स्वच्छता ही सेवा के तहत डोंगरगढ़ विकासखंड में किए गए विभिन्न आयोजन

– जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली व महाविद्यालय के बच्चों, नागरिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई
– महावीर तालाब में साफ-सफाई की गई
राजनांदगांव 30 सितम्बर 2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति उनके अवदानों को स्मरण करते हुए तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के तहत डोंगरगढ़़ विकासखंड अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली व महाविद्यालय के बच्चों, नागरिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। रैली महावीर तालाब पहुंच कर तालाब की साफ-सफाई की गई तथा सिग्नेचर कैम्पेन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों द्वारा गोलबाजार में नुक्कड़ नाटक कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डोंगरगढ़ श्री विनोद खाण्डेकर, श्री अमित जैन, पार्षद श्री अमित छाबड़ा, श्री रमन डोंगरे, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ श्री चंद्रकांत शर्मा, नगर पालिका अधिकारी लालबहादुर नगर श्री वनीश दुबे, कमांडेड 40 वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री अन्नत नारायण दत्ता, सहायक कमाडेड श्री संतोष कुमार सिंह सहित नगर के आम नागरिकों के सहयोग से महावीर तालाब एवं आस-पास की जगहों की साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान को पूरा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *