शासकीय कार्यालयों, चौक-चौराहों में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया गया सन्देश
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित संरचनाओं का किया गया उद्घाटन
अम्बिकापुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिलेभर में लोगों में स्वच्छता की अलख जगाने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों में सुबह से ही जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों ने श्रमदान कर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टरेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने भी साफ-सफाई की। वहीं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने भी मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया। इस दौरान सभी ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने की स्वच्छता शपथ ली।
इस अवसर स्वच्छता दीदियों को जिले में स्वच्छता के प्रति अपनी सहभागिता निभाने शॉल, श्रीफल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता से सम्बंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भाषण, गीत-संगीत, नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित संरचनाओं का किया गया उद्घाटन-
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित संरचनाओं का उद्घाटन किया गया। जिसमें लुण्ड्रा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में विधायक श्री प्रबोध मिंज शामिल हुए। इसी तरह स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर संरचनाओं का उद्घाटन किया। जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सकालो के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत लहपटरा में सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायत पुहपुटरा में सामुदायिक शौचालय, कोरजा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत बकोई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत लुण्ड्रा में सामुदायिक शौचालय, जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत बतौली में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत सोनतराई में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र एवं जनपद पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत लुरैना में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया।