वसुंधरा सीएम पद से दूर, हमसे क्या भूल हुई जो ये सजा हमको मिली: दीपक बैज, जनता नहीं नादान यकीन मानिये,सुनाया है हार का फरमान, सच जानिये 0 जवाहर नागदेव

āवसुंधरा सीएम पद से दूर,
हमसे क्या भूल हुई जो ये सजा हमको मिली: दीपक बैज,
जनता नहीं नादान यकीन मानिये,सुनाया है हार का फरमान, सच जानिये

दिलचस्प: वसुन्धरा नहीं: बातचीत शुरू करने से पहले एक दिलचस्प बात आपको बता दें कि एक भविष्यवणी के अनुसार
वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगी।

हालांकि उन्होंने विधायकांे की बैठकें करके दबाव बनाने की मुहिम चालू कर दी है मगर दबाव में आना भाजपा हाईकमान के स्वभाव में नहीं। और फिर कुदरती संकेत उनके मुख्यमंत्री बनने के अनुकूल नहीं हैं।

हमने काम किया,पर जनता ने झूठ का साथ दिया

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख दीपक बैज ने एक बयान मे कहा कि हमारे काम पे भाजपा का झूठ भारी पड़ गया। ये बात उन्हांेने सही नहीं कही।

फिर आगे कहा कि ‘हमने पांच साल काम किया, उसके बाद भी अगर कमियां रहीं तो समीक्षा करेंगे’ ये बात बैज ने आधी सही कही।
पहली बात कि यदि आपने काम किया था तो जनता को क्या मोतियाबिंद है कि आपका काम दिखा नहीं। आप अगर सच्चे थे और भाजपा झूठी तो जनता क्या मूर्ख है कि आपकी सच्चाई को देख नहीं पाई ?
आपने जितना काम किया उससे अधिक तो ढिंढोरा पीटा। भाजपा अगर झूठी थी तो क्या जनता इतनी नादान है कि भाजपा को सर पर बिठा दिया। इतनी सीटें दे दीं जो भाजपाई खुद भी नहीं सोच पाए।
रहा सवाल समीक्षा का, तो समीक्षा तो होती ही है। हर दल करता है। पर समीक्षा ये नहीं होती कि कहां क्या काम रह गया कि जनता ने नकार दिया या ये नहीं कि आमजन के अधिकार और सम्मान के साथ न्याय करने मे कसर रह गयी।
बल्कि ये समीक्षा की जाती है कि मैनेजमेन्ट में कहां कसर रह गयी। पैसे बांटने में कहां कमी हो गयी, जातिवादी कार्ड के खेल में कहां चूक गये।
पीसीसी चीफ की ये बात कुछ हजम नहीं हुई।
—————————-
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
मोबा. 9522170700
‘बिना छेड़छाड़ के लेख का प्रकाशन किया जा सकता है’। 

#Vasundhara away from CM post,
What mistake did we make that we got this punishment: #Deepak Baij,
The public is not an idiot, believe me, the order of defeat has been given, know the truth.

Related Posts

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

  रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *