विधानसभा उप निर्वाचन-2022: उडऩदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी गंभीरतापूर्वक करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उप को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने उडऩदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी टीम के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर  आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जांच में लगे निगरानी दल के सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक ड्यूटी करें, अपने निरीक्षण स्थल से गुजरने वाली सभी गाडिय़ों का जांच करें तथा कोई भी अवैध राशि या मतदाताओं को प्रभावित करने वाली किसी प्रकार की सामग्री मिलने पर उनकी जानकारी शीघ्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कंट्रोल रूम के सम्पर्क नंबर पर देना सुनिश्चित करें। ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघनों तथा संबिंंधत शिकायतों के साथ-साथ डराने, धमकाने, असामाजिक तत्वों, शराब, हथियार एवं निर्वाचकों को रिश्वत देने संबंधित प्रमुख रैलियों, सार्वजनिक बैठकों की विडियोग्राफी तथा उडऩदस्ता रिश्वत या नकदी की जप्ती की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। स्थैतिक दल में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहेंगे। एसएसटी दल को मुख्य मार्ग जिले एवं राज्य के सीमाओं पर चेक पोस्ट में जांच के दौरान अवैध शराब, रिश्वत की वस्तु या भारी मात्रा में नगदी के साथ-साथ असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखा जायेगा तथा घटना की विडियोग्राफी भी की जावेगी। उडऩदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल को सामान या वाहन की जांच करते समय विनम्र एवं मर्यादित होकर कार्य करना चाहिए। महिला के सदंर्भ में जांच करते समय महिला अधिकारी का होना अनिवार्य होगा। उडऩदस्ता टीम अपने क्षेत्र में जांच के दौरान स्थैतिक निगरानी दल के कार्यकलाप एवं उपयुक्त आचरण का पर्यवेक्षण भी करेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम, एसडीओपी अनुराग झा, जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम सहित उडऩदस्ता और स्थैतिक दल के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

लक्ष्य अनुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करें: कलेक्टर नम्रता गांधी

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन…

नए साल की शुरुआत में नेतानार पर्यटन स्थल बना आकर्षण का केंद्र

जगदलपुर । नए साल की शुरुआत के साथ ही जगदलपुर विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित नेतानार पर्यटन स्थल पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्राकृतिक सौंदर्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *