न्याय रथ में सवार होकर विकास उपाध्याय पहुंचे बलौदा बाजार विधानसभा,,,गांव-गांव में कांग्रेस की न्याय गारंटी का किया प्रचार

रायपुर/बलौदाबाजार 28 अप्रैल 2024 रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय अपने चुनावी जनसंपर्क में बलौदा बाजार विधानसभा पहुंचे,जहां उन्होंने गांव गांव में जाकर कांग्रेस की न्याय गारंटीयों का प्रचार किया,अपने जनसंपर्क के दौरान विकास उपाध्याय ने बलौदा बाजार विधानसभा के सुहेला पड़कीडीह खपराडीह रानीजरौद आमकोनी टेकरी मटिया फरहदा डिग्गी खपरी शिकारी केसली सिनोधा गोदरी जांगड़ा डबड़ी कुकराचुन्द हतबंध मे जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने गांव-गांव में जगह-जगह सभाएं की,सभा के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों महिलाओं युवाओ श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए अपना घोषणा पत्र तैयार किया है,केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटीयों का फायदा मिलेगा। महंगाई बेरोजगारी और गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसको ध्यान में रखते हुए इस न्याय गारंटी को बनाया गया है।
जनसंपर्क में पहुंचे विकास उपाध्याय ने गांव-गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली कार्यकर्ताओं से कहां की आपका यह 10 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है आप अपने क्षेत्र में मात्र 10 दिन और कड़ी मेहनत करे,निश्चित तौर पर आपकी मेहनत के दम पर ही हम इस लोकसभा का चुनाव जीत सकेंगे।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक जनकराम वर्मा जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सीमा वर्मा सुरेंद्र शर्मा विद्याभूषण शुक्ला भूणेश्वर वर्मा सुरेंद्र ठाकुर बिशन बाई साहू डॉ. फरुकी आर्यन शुक्ला  प्रभा कर मिश्रा राजा तिवारी शकुंतला बागमार बसंत आडिल बैशाखू बंजारे संतोष साहू उमेश वर्मा किशन जंघेल रेशम जांगड़े सुंदर धृतलहरे बसंत धृतलहरे सेवक साहू दयाराम साहू पुनकिरनी बाई साहू दिना नाथ साहू उषा सोनवानी लक्ष्मी महिलांगे संतोष जांगड़े शिला रात्रे उपस्थित थे।

  • Related Posts

    राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने ली रायपुर जिले के मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा

    नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का किया अवलोकन मतदान प्रक्रिया को पूरी पारदर्षिता एवं निष्पक्षता से कराई जाएः राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह…

    आबकारी सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. संगीता ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा*:*अवैध मदिरा और मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

    रायपुर, 06 फरवरी 2025/ आबकारी विभाग की सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. संगीता ने आज नवा रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *