रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 70 वार्डों में युद्ध स्तर पर महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का पंजीयन फॉर्म भरवाने चलेगा अभियान,,,कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
रायपुर 13 अप्रैल 2024। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय अपने चुनावी दौरे के चलते भाटापारा के सिमगा ब्लॉक पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न गांव में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान वह मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों से मुलाकात की। विकास उपाध्याय ने मजदूरों से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत यह योजना बनाई थी जिसके माध्यम से ग्रामीणों को 100 दिनों तक रोजगार मिल सके । वर्तमान में आज 220 रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरों को भुगतान किया जा रहा है। मजदूरों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने श्रमिक न्याय गारंटी की घोषणा की है। जिसके तहत केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन ₹400 का भुगतान किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने सभा के मध्याम से महिलाओं को महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी की जानकारी भी दी। विकास उपाध्याय ने कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई के कारण आज हर घर की महिला परेशान है जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने नारी न्याय गारंटी की घोषणा की है जिसके तहत हर महिला को ₹8333 प्रतिमाह उनको दिया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं से नारी न्याय गारंटी का पंजीयन फॉर्म भी भराया गया।
विकास उपाध्याय ने सिमगा ब्लॉक के ग्राम धोबनी तुलसी तोरा चक्रवाय चोरहा नवागांव चंदिया पथरा करहुल शिमगा बनसांकरा बैकोनी चंदेरी चौरेगा दरचुरा विश्रामपुर गणेशपुर मनोहारा कोलिया रोहरा बुचीपार डोंगरिया रिंगनी केसदा मे जनसंपर्क किया।
इस दौरान उनके साथ विधायक इंद्र साव हीतेंद्र ठाकुर सुशील शर्मा सुनील महेश्वरी प्रमोद तिवारी राम बिलास साहू के के नायक हीरेन कोसले शैली भाटिया रमेश धृतलहरे भागवत सोनकर सुनीता यादव गंगा ओगरे कोमल टंडन अभिनव यदु कुबेर यदु पप्पू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।