रायपुर।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने मंगलवार को अदालत में सूर्यकांत, समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को लेकर जैसे ही पहुंची तो पूरे परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल दिखा। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तगड़ी घेरेबंदी भी कर रखी थी। सभी आरोपियों को अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया था। सूर्यकांत,समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को कोर्ट ने 10 दिसंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को भी 10 तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया है। बता दें कि इससे पहले मनी लांड्रिंग केस के सभी आरोपियों को 6 दिसम्बर को पेश करने का आदेश दिया था।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को इस मामले में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी-चिप्स के तत्कालीन आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और वकील और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था।
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कौशल परीक्षा परिषद की परीक्षाओं का पुनः संचालन
*5 जनवरी को होगी कौशल परीक्षा* रायपुर, 30 दिसंबर 2024/शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद ने स्थगित परीक्षाओं के पुनः संचालन की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 05…