:रायपुर (IMNB न्यूज एजेंसी) विश्व हिंदू परिषद (बंजरग दल) व संत महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारी गणों ने पितृ पक्ष मे मुर्ति विर्सजन के मनाही के लिये चर्चा श्री गणेश जी हमारे आरध्या जिनकी पूजा पाठ में प्रथम पूजन श्री गणेश जी की पूजा करते हैं अब श्री गणेश चतुर्थी दिंनाक 7 सितम्बर से 17 सितम्बर के मध्य ही आप सभी भक्त पूजन एवं विसर्जन करें
आप सभी भक्तों से सादर निवेदन है की पूजा पाठ मुहूर्त पर ही करें मुहूर्त पर नहीं करने से आपको भी दोष लगेगा और करवाने वाले को भी यह शास्त्र सम्मत संबंध बातें ज्योतिषाचार्य व निर्णय सिंधु” मुहुर्त चिंतामणि”व दंडक नामक पुस्तक में दर्शायी गई है आप सभी जानते हैं आप सभी भक्त अच्छे से अच्छा मुहूर्त निकलवा कर पूजा पाठ करते हैं और इस अच्छे मुहूर्त में उसका विसर्जन भी किया जाता है अगर आप किसी मेहमान की खातेदारी पूरी करेंगे और जब वह जाने लगेगा तो उसे बिल्कुल भी अपमान करके विसर्जन ना करें अपने सभी कर्मों को जो कर्म अपने अच्छे किए हैं वह भी खराब हो जाती है इसलिए इस बार गणेश चतुर्थी के उपरांत उचित समय पर ही गणेश जी की स्थापना करें डीजे इत्यादि व फिल्मी गाने न बजाए जो हमारे शास्त्र में उल्लेखित है शंख नगारा ढोल इत्यादि से उनकी पूजा अर्चना करके आरती करें साथ ही अनंत चतुर्दशी के दिन ही विसर्जन करें शासन और प्रशासन को भी संत महासभा प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वामी राजेश्वरानंद यह निवेदन करते हैं कि पितृपक्ष में किसी को भी रैली जुलूस या विसर्जन का कार्य न करने दे अगर ऐसा किया जाएगा तो हरेक सनातनी, सभी सनातनी संगठन, संत महासभा एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी पुरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी किसी भी ऐसे व्यक्ति को या किसी भी संस्था को डीजे एवं पितृपक्ष में विसर्जन करने की अनुमति कोई भी ना दे और अगर कोई करता है तो शासन प्रशासन उसे दंडित करें
हमारे शास्त्र के साथ और हमारे सनातन धर्म के खिलाफ कोई भी व्यक्ति जाएगा तो हम बर्दाश्त नहीं कर पाएंगेविश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल व संत महासभा छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारीगणो के तत्वावधान में निर्णय लिया गया है जिसमें सभी मत बराबर है व संत महासभा के संतों के व्दारा पितर पक्ष में मुर्ति विर्सजन का घोर निन्दा करते हैं जिसमें विशेष रूप से विश्व हिन्दू परिषद से घनश्याम चौधरी “प्रांत सहमंत्री” रिषी मिश्रा “प्रांत संयोजक” विजेंद्र वर्मा “जिला संयोजक” रवि वाधवानी “पुर्व संयोजक” योगेश सैनी “जिला उपाध्यक्ष ” बंटी कटरे “जिलामंत्री” भूषण साहु “मंत्री शंकरनगर प्राखंड” व संत महासभा से डां.स्वामी राजेश्वरानंद महाराज जी व निराहारी बाबा व साध्वी सौम्या जी व भारत योगी व महंत श्रवण गिरी गोस्वामी(विश्व गुरु शंकराचार्य दशनामी गोस्वामी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष) जी व रुपेश महाराज व रामकृष्ण त्रिपाठी महाराज व इंदरचंद जैन ” ओम राठौर “क़ायम सिंह भगत “मुकेश गंगवानी”नागेन्द्र मिश्रा ” रवि साहू व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे
कांकेर जिले को मत्स्यपालन के लिए मिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड
*नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने दिया सम्मान* *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई* रायपुर 21 नवम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले को मत्स्यपालन के क्षेत्र…