जलसंरक्षण गतिविधियों में जागरूकता बढ़ाने एवं जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने चलाया जा रहा है वाटरशेड यात्रा जिले के सन्ना और बोहरा में  हुआ यात्रा का आयोजन

जशपुरनगर, 27 मार्च 2025/ समुदाय संचालित दृष्टिकोण अंतर्गत परिकल्पित डब्ल्यूडीसी -पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत जलसंरक्षण गतिविधियों में जागरूकता बढ़ाने तथा लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा  2025 को एक राष्ट्रव्यापी जन संपर्क अभियान वाटरशेड यात्रा की शुरूआत की गई है।  इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से वाटरशेड यात्रा  का शुभारंभ जशपुर जिले में 26 मार्च को किया गया।

उप संचालक कृषि, सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में बगीचा विकासखण्ड के सन्ना क्षेत्र में संचालित जलग्रहण परियोजना के अंतर्गत ग्राम बहोरा व सन्ना में 26 मार्च को वाटरशेड यात्रा  का आयोजन किया गया। यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समुदाय, लाईन विभाग, परियोजना क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों, उपयोगकर्ता दल, कृषक उत्पादक संगठन एवं गैर सरकारी संस्थान रिड्स जशपुर के सदस्य शामिल रहे।
वाटरशेड यात्रा  कार्यक्रम में मजबूत सामुदायिक भागीदारी से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को किस तरह से सफल बनाया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जमीनी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनभागीदारी से ग्राम बहोरा में तालाब का श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई किया गया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत भवन बहोरा परिसर में पानी की पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लाईन विभाग, जनप्रतिनिधियों एवं  गैर सरकारी संस्थान के सदस्यों द्वारा मिट्टी एवं जलसंरक्षण को बढ़ाने, भू-जल पूर्नभरण में सुधार एवं जलचक्र के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।
पानी की पाठशाला में जलग्रहण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सचिवों को जलग्रहण मार्गदर्शक का प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में समूहों की दीदियों द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन कर जल संरक्षण के महत्व को बताया गया।  उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रांगण में स्मृति स्वरूप पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित स्टॉप डेम का भूमिपूजन तथा ग्राम सन्ना में निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्र से आये वाटरशेड यात्रा वाहन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर ए-आर के माध्यम से जलग्रहण कार्यक्रमों के महत्व की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री गेंद बिहारी सिंह, जनपद सदस्य श्री अनुपम तिर्की, नवनियुक्त सरपंच बहोरा, भादु एवं सन्ना ग्राम पंचायत, गैर सरकारी संस्थान रिड्स के सदस्य एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की अध्यक्षता में कांसाबेल में खंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न

    प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को कराया गया गृह प्रवेश जशपुरनगर, 30 मार्च 2025/ प्रधामनंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्टा में आयोजित आमसभा एवं विकास कार्यों…

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले में तेजी से हो रहा है सड़कों का निर्माण ,करोड़ों की स्वीकृति से क्षेत्र में विकास की नई राहें खुली, दर्जनों गांव की सड़कों के निर्माण लिए मिली स्वीकृति

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में  जशपुरनगर 30 मार्च 25 / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देशों में जशपुर जिले में विकास कार्यों की गति तेजी से बढ़ी है। खासकर, सड़क…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किया सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना कार्य का शुभारंभ

    प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किया सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना कार्य का शुभारंभ

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का फूलों से किया भव्य स्वागत

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का फूलों से किया भव्य स्वागत

    मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

    मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर किया नमन

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर किया नमन