New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए उन्नत कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले से इन सैनिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि देश सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और उनके जीवन को आसान बनाने की नीति के अनुरूप, सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए कल्याण योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि में वृद्धि की गई है।
- हवलदार/समकक्ष की विधवाओं को 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का व्यावसायिक प्रशिक्षण अनुदान।
- गैर-पेंशनभोगी सेवानिवृत्त सैनिकों/उनकी विधवाओं को 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का चिकित्सा अनुदान।
- गंभीर बीमारियों के लिए गैर-पेंशनभोगी सेवानिवृत्त सैनिकों /सभी रैंकों के अधिकारियों की विधवाओं के लिए अनुदान 1.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा:
“भारत को उन बहादुर सेवानिवृत्त सैनिकों पर गर्व है जिन्होंने सेवा में रहते हुए हमारे देश की रक्षा की है। उनके लिए अधिक सुविधाओं के साथ लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं से उनके जीवन स्तर में काफी हद तक सुधार होगा।“