*कवर्धा जिले के कोठार से उठने वाली पी एम आवास की माँग को लेकर हुआ प्रदेश स्तरीय जन आन्दोल,तत्कालीन कांग्रेस सरकार नही दे सकी जवाब*
*पीएम आवास आंदोलन के नेतृत्व कर्ता रहे विजय शर्मा ,18 हजार पीएम आवास लाभार्थियों को देंगे स्वीकृति प्रमाण पत्र*
कवर्धा- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नित भूपेश बघेल सरकार आने के बाद लगातार 5 वर्षों तक गरीबों के प्रधानमंत्री आवास रुक रहा तब कवर्धा के एक युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा ने कवर्धा के एक छोटे से ग्राम कोठार से इस आंदोलन की शुरुआत की और यह अभियान धीरे-धीरे कबीरधाम जिले से निकलकर प्रदेश का सबसे बड़ा जन आंदोलन बना। इसकी चिंगारी पूरे प्रदेश में फैली तत्कालीन समय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और महामंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा का घेराव कर इसे प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा बनाया । पीएम आवास न दे सकने के आरोप में घिरी काँग्रेस सरकार के पास गरीबो को जिनका अधिकार छीना जा रहा था कहने के लिए कुछ नही बचा और अनेक मुद्दों पर फैल रही कांग्रेस की सरकार चली गई । प्रदेश में विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनी । संयोग से उस समय पीएम आवास आन्दोलन के शीर्ष चेहरे में रहे विजय शर्मा सरकार में पंचायत मंत्री बने और तब जाकर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिल पाया ।
जिस प्रधानमंत्री आवास गरीबों के अधिकार को लेकर कवर्धा जिले के कोठार गांव से शुरू हुआ आंदोलन प्रदेश का आंदोलन बना और परिणाम स्वरूप भाजपा की सरकार बनी अपने वादा को पूरा करते हुए 18 लाख नए आवास को स्वीकृति मिली अब गरीबो का सपना पूरा होने जा रहा है । पीएम आवास योजना के लक्ष्य को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार बेहद गम्भीर और संवेनशील है ।
आज जब गरीबों को उनका अधिकार आवास मिला है तब उस आन्दोलन के पृष्ठभूमि में रहे जनता जनार्दन और क़ोठार गांव के प्रतिनिधियों का सम्मान और हितग्राहियों का सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया है ।
कार्यक्रम में पीएम आवास आंदोलन के नेतृत्व कर्ता स्थानीय विधायक एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा कबीरधाम जिले के 18 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को पक्का मकान देने जा रहे है । 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से स्थानीय पीजी कॉलेज स्थित इन डोर स्टेडियम में पंचायत मंत्री विजय शर्मा स्वयं अपने हाथों से लाभार्थियों को पीएम आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र देंगे । स्थानीय इन डोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री आवास मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा । वही 12 हजार से अधिक लाभार्थियों को जिनका आवास पूर्ण हो गया है उनको नए आवास की चाबी भी देंगे ।