कांग्रेस ने क्यों लगाया BJP पर रायबरेली में माहौल बिगाड़ने का आरोप, जानें क्या कहा

Elections 2024: यूपी कांग्रेस ने चुनाव आयोग और रायबरेली के डीएम को पार्टी के एक एजेंट के साथ मारपीट का वीडियो एक्स पर टैग करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

 

Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के तहत सबसे वीआईपी सीटों में शामिल यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हो चुकी है. कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश सिंह में से यहां कौन जीतेगा, इसका फैसला 4 जून को ही होगा, लेकिन इन सबके बीच यहां हुए मतदान के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर रायबरेली सीट पर राहुल गांधी के साथ खेल करने और यहां जानबूझकर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. इस आरोप के साथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को पीटते दिख रहे हैं.

क्या लिखा कांग्रेस ने?

यूपी कांग्रेस ने एक्स पर रायबरेली के डीएम और चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा, “रायबरेली में गुरुबख्शगंज के हजीरपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडई कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपाई कांग्रेस के एजेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं. बीजेपी हार को सामने देखकर अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है. लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर उसका विश्वास खत्म हो चुका है. कृपया इसका तुरंत संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.”

#रायबरेली में गुरुबख्शगंज के हजीरपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडई कर रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपाई कांग्रेस के एजेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं।

बीजेपी हार को सामने देखकर अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है। लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर उसका विश्वास…

क्या कहती है पुलिस?

रायबरेली पुलिस का इस मामले में कहना है कि थाना गुरुबख्सगंज को इस वीडियो की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इस वायरल वीडियो में 4 युवक एक शख्स के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. इन लोगों ने चेहरा ढक रखा है.

क्यों महत्वपूर्ण है रायबरेली सीट?

इस बार रायबरेली सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. कांग्रेस का गढ माने जाने वाली इस सीट से अभी तक सोनिया गांधी जीतती रही हैं, लेकिन इस बार वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं. ऐसे में सोनया के चुनाव न लड़ने से खाली हुई इस सीट पर काफी मंथन के बाद कांग्रेस आलाकमान ने राहुल गांधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. 2019 में अमेठी से हार चुके राहुल के सामने अपनी इस दूसरी पारंपरिक सीट को बचाने की चुनौती है.

 

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *