
यूथ कांग्रेस जिला कोंडागांव उपाध्यक्ष अमीन पारेख ने आज राजधानी स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी एस बाबा के बंगले पहुंच गीता भागवत भेंट की है। स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा से चर्चा करते हुए अमीन पारेख ने युवा कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया। गौरतलब है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंत्री टी एस सिंहदेव बाबा आज राजधानी रायपुर में है। प्रदेश में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 10 टीसी फरवरी को इसका शुभारंभ करेंगे। वे रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
10 फरवरी को प्रदेश के 30 जिलों में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को आंगनबाड़ियों, शासकीय स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में कृमि की दवा का सेवन कराया जाएगा। रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कृमिनाशक एल्बेन्डाजॉल के साथ फाइलेरिया की भी दवा खिलाई जाएगी।