ऋषभ पंत का हौसला बढ़ाने गए युवराज सिंह, खुद कैंसर को दी है मात, अब विस्फोटक बैटर को दी हिम्मत

 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई भारतीय दिग्गजों और फैंस ने ऋषभ पंत को काफी मिस किया 

नई दिल्ली(IMNB) भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. इस सीरीज में फैंस ने सबसे ज्यादा टीम के विस्फोटक बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिस किया. वह पिछले साल दिसंबर के आखिर में रुढ़की जाते समय कार हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें कई गहरी चोटें आईं और क्रिकेट की दुनिया से काफी दिनों के लिए दूर हो चुके हैं. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंत के हालचाल लेने उनसे मिलने पहुंचे.

ऋषभ पंत की वापसी का कोई अपडेट अभी तक नहीं आया है. लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ का अपडेट फैंस तक पहुंचाते रहते हैं. क्रिकेट जगत में हर खिलाड़ी और फैंस उनकी जल्द वापसी के लिए दुआएं कर रहे हैं. वहीं, पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह पंत से मिलने पहुंचे. उन्होंने ट्विटर पर युवा बल्लेबाज के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वह चैंपियन का हौसला बुलंद करते नजर आ रहे हैं.

Yuvraj Singh Tweet

क्या मजाकिया लड़का है- युवराज सिंह

 युवराज सिंह ने अपनी और पंत की साथ में फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘बेबी स्टेप्स पर! यह चैंपियन फिर से उठने जा रहा है. आपस में मिले और हंसे यह काफी अच्छा था. क्या सकारात्मक और मजाकिया लड़का है. मेरी तरफ से आपको और पॉवर ऋषभ पंत.’

युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे और चार मैन ऑफ द मैच भी जीते थे. उसके बाद वह एक जानलेवा कैंसर का शिकार हुए और क्रिकेट से दूर हो गए. सभी ने क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन इस योद्धा ने हार नहीं मानी, कैंसर को मात देकर उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. युवराज ने अब ऋषभ पंत को भी हिम्मत दी है.

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *