गर्मियों में पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने पर बल

आयुष्मान भारत पंजीयन के लिए चलाया जाएगा महाअभियान
सीईओ जिला पंचायत ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश


जगदलपुर ।
जिले में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए व्यापक पहल किया जाए। इस दिशा में सोलर ड्यूल पम्पों तथा हैण्डपम्पों का समुचित संधारण करने सहित जल प्रदाय योजनाओं का सुचारू संचालन करें। साथ ही जरूरत के अनुरूप सोलर ड्यूल पम्पों तथा हैण्डपम्पों का सुधार किया जाए। वहीं आगामी शिक्षा सत्र शुरू होने के पूर्व 31 मई तक मरम्मतयोग्य स्कूल, आश्रम-छात्रावास तथा आवासीय विद्यालयों का अनिवार्य रूप से मरम्मत करवाया जाए। जिले में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर महाअभियान चलाया जाएगा। जिसमें छूटे हुए लक्षित हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा। उक्त निर्देश सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
सीईओ जिला पंचायत ने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लक्षित हितग्राहियों में अब तक छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर महाअभियान संचालित करने पर जोर देते कहा कि लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जाने अन्तर्विभागीय समन्वय से अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता,पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, राशन दुकान सेल्समैन एवं बैंक सखियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने पंजीयन किया जाएगा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाएं और मितानिनों द्वारा ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को पंजीयन शिविर स्थल तक लाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा राशन दुकान सेल्समैन द्वारा पंजीयन करने की कार्यवाही की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों को प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को पंजीयन शिविर स्थल लाने का दायित्व सौंपा गया है। इस महाअभियान को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए चयनित कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर 12 जून तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

  • Related Posts

    हम खुश है कि पक्के आवास में रहेंगे: बिरहोर श्यामलाल और सुनीता को मिला पीएम आवास

    रायपुर । कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत डूमरकछार निवासी पीवीटीजी श्यामलाल बिरहोर का कहना है कि हम पांच पीढ़ी से यहां रह रहे हैं। गरीबी इतनी थी कि…

    शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित

    कलेक्टर ने किया आदेश जारी जगदलपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस द्वारा जन-सुरक्षा एवं सुविधा की दुष्टिकोण से मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 एवचं सहपठित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *