बेमेतरा 11 नवम्बर 2022-प्रदेश के लोक निमार्ण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू शनिवार 12 नवम्बर को एक दिवसीय बेमेतरा जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री बेरला विकासखण्ड के ग्राम रेवे में दोपहर 2 बजे सिन्हा धर्मशाला में छ.ग. डड़सेना कलार समाज सहस्त्रबाहू जयंती समारोह में शामिल होंगे। अपरान्ह 3 बजे ग्राम रेवे से रवाना होकर शाम 4 से 6 बजे तक पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में आम नागरिकों से भेंट करेंगे। शाम 6 बजे भारत माता चौक बेमेतरा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे शाम 7 बजे बेमेतरा से दुर्ग के लिए रवाना होंगे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…