*धान खरीदी के लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम*

रायपुर, 28 अक्टूबर 2022/ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विपणन संघ मुख्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0771-2425450 है। नियंत्रण कक्ष शासकीय कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश के दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यशील रहेगा।

नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा जारी संशोधित आदेश अनुसार विकास अधिकारी श्री मनीष सोनी को नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री मनीष सोनी का मोबाइल नम्बर 9424244807 है। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष में प्रोग्रामर श्री मनुगौरव सिंह, उप प्रबंधक श्री संतोष पाठक और श्री जितेन्द्र कुमार साहू (जॉब दर डाटाएन्ट्री ऑपरेटर) को पदस्थ किया गया है। यह अधिकारी नियंत्रण कक्ष में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक तैनात रहेंगे। इसके अलावा रविवार और शासकीय अवकाश के दिनों के लिए नियंत्रण कक्ष में अन्य कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगायी गई है।

नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी धान उपार्जन निराकरण तथा अन्य अनुषांगिक कार्यों की दैनिक तथा प्रगतिशील जानकारियां संकलित करेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को पंजीबद्ध किया जायेगा। नियंत्रण कक्ष द्वारा धान उपार्जन, निराकरण से संबंधित महत्वपूर्ण रिपोर्ट जैसे की बारदाना जारी और प्राप्ति संबंधी प्रविष्टि, धान प्राप्ति एवं जारी की स्टके प्रविष्टि, माइसचर एवं सीपेज धान की स्टेक प्रविष्टि, संग्रहण केन्द्र में सामग्री की आवक-जावक की प्रविष्टि और समितियों से जारी डी.एम. की संग्रहण केन्द्र में प्राप्ति आदि की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। संबंधित जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा एनालिस्ट, सहायक प्रोग्रामर को लंबित प्रविष्टियां अविलंब पूर्ण कराने हेतु ई-मेल, एस.एम.एस. एवं दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *