Saturday, July 27

पोषण आहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन, कुपोषण को स्तर तक लाने बैठक 

समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने दिए निर्देश

जगदलपुर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने कहा कि जिले में अल्पवजन, बौनापन, दुर्बलता मामलों को पोषण आहार कार्यक्रम के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाना है। इस हेतु महिला एवं बाल विकास के विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर राज्य के निर्धारित मानकों के स्तर तक लाना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिले के परियोजनावार अल्पवजन, बौनापन, दुर्बलता के डाटा का भी समीक्षा किया और तोकापाल विकासखंड में किए गए कैपिसिटी बिल्डिंग कार्य को अन्य विकासखंडों में भी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों को सीमांकन के प्रकरणों को बारिश से पहले सभी प्रकरण का निराकरण करने का प्रयास करें। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में नियद नैल्लानार योजना के क्रियान्वयन की प्रगति,जन चैपाल के प्रकरण,जन शिकायत के प्रकरण,पी.जी पोर्टल और समय-सीमा के विभिन्न विभाग से संबंधित प्रकरणों का आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सर्वे ने बैठक में महतारी वंदन योजना के लाभांवित हितग्राहियों का जानकारी पोर्टल मे अद्यतन करने और आंगनबाडी में प्रवेश लेने वाले बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने का लक्ष्य को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा में महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थानीय महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा योजना का संचालन, किचन गार्डन विकसित करने पर पोषण वाटिका का विकास, कृषि विभाग के पी.एम किसान सम्मान निधि, ई-केवाएसी की स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने शिविर आयोजन के आधार पर प्रगति, केएमएस 2014-15, 2015-16 के किसानों का तहसीलदार द्वारा बैंक खाता सत्यापन की समीक्षा किया गया। सीईओ श्री सर्वे ने सहकारिता विभाग से कृषक परिवारो एवं वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों को नवीन केसीसी जारी करने हेतु अभियान चलाकर कार्य को प्रगति देनें कहा। उन्होंने खरीफ वर्ष 2024 हेतु बीज की भण्डारण और किसानों की मांग की स्थिति का संज्ञान लेते हुए बीज भंडारण और वितरण समय पर करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अप्रारंभ स्वीकृत कार्य की राशि वापसी हेतु जानकारी एसडीएम कार्यालय को प्रेषित कर जनपद स्तर पर प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *