*राजस्थान और ओडिशा सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दीपावली का तोहफा दे भूपेश सरकार – JCCJ*

*कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को अमित जोगी ने लिखा पत्र*

*छत्तीसगढ़ के 1.50 से पौने दो लाख कर्मचारी भी कर रहे है नियमितीकरण का इंतजार – भगवानू*

छत्तीसगढ़ ⁄ रायपुर / दिनांक 23 अक्टूबर 2022। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा जिस प्रकार पिछले 1 सप्ताह के भीतर राजस्थान की कांग्रेस सरकार और पड़ोसी राज्य ओडिशा की सरकार के द्वारा कर्मचारी हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दीपावली का तोहफा दिया है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के भी लाखों कर्मचारियों को नियमित कर दीपावली का तोहफा देने की मांग जनता कांग्रेस ने की है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर सड़क से लेकर सदन आंदोलन कर चुके हैं । इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा वर्ष 2018 के जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। सरकार बने 4 साल हो गए हैं और कांग्रेस सरकार के पास मात्र 1 साल के कार्यकाल शेष बचा हुआ है लेकिन आज दिनांक तक छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया बल्कि तीन वर्ष पूर्व 11 दिसंबर 2019 को सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने हेतु एक समिति गठित की गई थी लेकिन समिति भी कुछ नहीं कर सकी। वहीं जुलाई 2021 में मानसून सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज दिनांक तक सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर सकी । उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार को अपनी पार्टी की राजस्थान की गहलोत सरकार और पड़ोसी राज्य उड़ीसा बीजेडी नवीन सरकार का अनुसरण करना चाहिए। ओडिशा सरकार के द्वारा एक सप्ताह पूर्व लगभग 57000 कर्मचारियों को नियमित करके दिपावली का उपहार दिया और दो दिन पहले ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी लगभग 1 एक लाख 10 हजार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर लाखों कर्मचारियों को दिपावली का तोहफा दिया है। इस संबंध में आज छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन मल्लिकार्जुन खड़गे जी को पत्र लिखकर उन्हें संगठन चुनाव जीतने की शुभकामनाएं एवं दीपावली की बधाई देते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार की और ओडिशा राज्य की नवीन सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश पारित करने हेतु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *