राष्ट्रप्रेम, अनुशासन व समाजसेवा की भावना स्काउट-गाइड में देखने को मिलती है-कलेक्टर जनमेजय महोबे

कलेक्टर ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कवर्धा, 07 नवंबर 2022। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ कबीरधाम के नेतृत्व में भोरमदेव रोवर ओपन क्रू कवर्धा, मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कवर्धा के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर ने संयुक्त रूप से 07 नवम्बर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की और स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ वागल से स्वागत कर भारत स्काउट गाइड स्टिकर भेंट किया। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने स्वैच्छिक रूप से डोनेशन भी किया। कलेक्टर ने स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों और शिक्षकों के साथ तस्वीर खिचवाई।
कलेक्टर श्री महोबे ने बच्चों से कहा कि राष्ट्रप्रेम, अनुशासन व समाजसेवा की जो भावना स्काउट-गाइड में देखने को मिलती है, वह काफी सराहनीय है। उन्होनेंं कहा कि भारतीय संस्कृति को संजोकर रखने में और विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देने में स्काउड-गाइड की भूमिका सबसे अहम है। स्काउट्स एवं गाइड्स के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त श्री महेंद्र कुमार गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश वर्मा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एचडी कुरैशी, प्राचार्य श्री आरपी सिंह को भी स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ वागल से स्वागत कर भारत स्काउट गाइड स्टिकर भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को की गई। तब से हर वर्ष 7 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। विश्व स्तर पर स्काउटिंग की स्थापना का श्रेय लार्ड बेडेन पावेल को जाता है। भारत में स्काउट गाइड की स्थापना का श्रेय पंडित मदन मोहन मालवीय, डो हृदयनाथ कुंजरु, एनी बेसेंट श्रीराम बाजपेई सहित अनेक महापुरुषों को जाता है। जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर अनेक नामों से स्काउटिंग की स्थापना की थी। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अजय चंद्रवंशी, गाइड कैप्टिन श्रीमति संजू मिश्रा, रोवर लीडर विजय कुमार साहू, स्काउट मास्टर प्रियप्रकाश साहू, सहायक रेंजर लीडर सोनाली चंद्रवशी, पुष्पराज ठाकुर, राहुल साहू, समीर खान, मितेश मिश्रा, विंध्या ठाकुर, विभा ठाकुर, सुरेखा, दामिनी, प्रियंका, अखिलेश्वरी, पूजा, शालिनी, तनीषा, राजकरण, नीलमणि, कुश, पंकज, यदुनंदन, हिमेश, नीरज एवं अन्य स्काउट्स गाइड्स उपस्थित थे।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *