जगदलपुर । दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले के विकासखंड दन्तेवाड़ा में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डिग्रीलाल बरिहा 31 जनवरी 2022 से अनाधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित है। इस संबंध में कार्यालय उपसंचालक कृषि ने अधिकारी को कार्यालय उपस्थित होने के लिए अब तक 07 पत्र जारी किया गया है। बरिहा को बिना किसी सूचना के कार्य पर अनुपस्थित रहने के लिए और विभागीय जांच के दरम्यान अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी डिग्रीलाल बरिहा जांच में अनुपस्थित रहे। संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग जगदलपुर ने अंतिम बार नोटिस देते हुए 07 दिनों उपस्थित होने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर जिले को दी 356 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
नगर पंचायत बस्तर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु अमृत मिशन के तहत 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा विकास के हर वादे को कर रहे पूरा – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…