कलेक्टर ने किया ग्राम जेवरा में फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण

बेमेतरा 10 नवम्बर 2022-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उपज के आधार पर बीमा दावा भुगतान हेतु फसल कटाई प्रयोग का आयोजन राजस्व एवं कृषि विभाग के सहयोग से किया जाता है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज गुरुवार को बेमेतरा तहसील के ग्राम जेवारा में फसल कटाई प्रयोग का मुआयना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता, राजस्व निरीक्षक पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।


रेण्डम नम्बर के आधार पर खसरा नं का चयन फसल के प्रयोग हेतु किया जाता है। राजस्व निरीक्षक पटवारी, ग्रा.कृ.वि.अ. तथा सभी राजस्व अधिकारीयों द्वारा चयनित खसरा नं के खेत 5बाय5 मी. को चिन्हाकित कर फसल काटा जाता है तथा उसका वजन किया जाता है। जिसके आधार पर फसल की उत्पादकता का आंकलन किया जाता है। ग्राम जेवरा प.ह.न. 39 रा.नि.म. बेमेतरा ग्रामीण खसरा नं. 1030 रकबा 0.35 है. कृषक का नाम गणेश पिता बंशीलाल के धान के फसल की कटाई हेतु रेण्डम नं. 1027 तथा खाना सं. 45 में ग्राम के कुल खसरा सं. 1542 के आधार पर चयन किया गया तथा उस खसरा नं. पर 5बाय5 मी के प्लाट को चिन्हाकिंत कर फसल की कटाई की गई तथा उसका वजन किया गया। जिसका वजन 16.550 कि.ग्रा. हुआ।
अभिलेख संबंधी जांच-पटवारी अभिलेख में किये गये गिरदावरी तथा नक्शे के आधार पर चयनित खसरा का स्थल पर मिलान किया गया तथा उसी स्थान पर फसल प्रयोग किया गया। फसल प्रयोग के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित कर्मचारी ग्राम कोटवार ग्राम पंचायत सरपंच तथा भूमिस्वामी उपस्थित रहें। उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। उनके द्वारा खाद-बीज के संबंध में शिकायत की गई जिसे कलेक्टर बेमेतरा द्वारा गम्भीरता से ली गई तथा किसानों को जागरूक होने हेतु तथा शासन के विभागों जैसे कृषि विभाग, राजस्व विभाग की मदद लेने की अपील की गई।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *