ई-रिक्शा पाकर 67 वर्षीय बुजुर्ग टीबुल राम के चेहरे पर खिली मुस्कान, सीएम साय का जताया आभार

दस वर्षीय मासूम दिव्यांका के उपचार की व्यवस्था करेगी चिरायु टीम
सीएम कैंप कार्यालय की पहल से जरूरतमंद लोगों को मिल रही है तत्काल सहायता
जशपुरनगर 02 अगस्त 2024/सीएम कैंप कार्यालय की पहल से जरूरतमंद लोगों को मिल तत्काल सहायता रही है। इसी कड़ी में बगिया निवासी 67 वर्षीय टेबुल राम को कैम्प कार्यालय द्वारा ई-रिक्शा उपलब्ध करवा कर उनकी परेशानी दूर कर दी है।
बगिया निवासी 67 वर्षीय टेबुल राम ने बताया है कि वे काफी परेशान थे। उनके दोनों पैर खराब होने के कारण चलने फिरने में कठिनाई होती है। इसलिए वे घर में ही बैठे रहत थे। इस परेशानी से राहत पाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से ई-रिक्शा दिलवाने का अनुरोध किया था। जिससे उपलब्ध करवा कर टेबुल राम की बड़ी परेशानी दूर कर दी है। टेबुल राम ने कहा कि अब मै आस-पास रहने वाले अपने स्वजनों और मित्रों से मिलने के साथ घर का छोटा काम भी कर लेता हूं। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभारी हूं।
        टेबुल राम कि तरह ही गुरुवार को केरसई निवासी 34 वर्षीय दिव्यांग गुरुदेव राम को रिक्शा, 70 वर्षीय बुजुर्ग संतन साय को श्रवण यंत्र दिया गया। कान में चोट लगने से श्रवण बाधित 34 वर्षीय श्रवण गुप्ता जशपुर निवासी को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। जन्म से चलने फिरने में हो रही परेशानी से जूझ रहे 10 वर्षीय दिव्यांक खलखो का उपचार कराने के लिए चिरायु टीम को निर्देशित किया गया है। साथ ही सड़क दुर्घटना में दोनों पैर गंवा कर दिव्यांग हुए 47 वर्षीय नंद कुमार को कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का आश्वाशन सीएम कैम्प ने दिया है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम विष्णुदेव साय के निज निवास को छत्तीसगढ़ सरकार ने सीएम कैम्प का दर्जा दिया है। यहाँ आयोजित होने वाले जनदर्शन में जशपुर सहित अन्य जिलों से भी लोग अपनी मांग और समस्या लेकर पहुंचते हैँ। इन आवेदनो का प्राथमिकता से निराकरण किया जाता है। सीएम कैंप कार्यालय ने हेल्प नंबर 07764-250061, 07764-250062 पर भी कॉल करके प्रदेश भर के लोग लाभान्वित हो रहे हैँ।

Related Posts

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई

नगरी में आयोजित बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज प्रमुखों से की अधिकारियों ने चर्चा धमतरी । प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के नगरी और मगरलोड के विशेष…

वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

जगदलपुर में श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय का भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने संस्था के विकास हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा की रायपुर । कोई देश तभी मजबूत रह सकता है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *