देवगुड़ियों को बनाए आकर्षक

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने दिए निर्देश

जगदलपुर 02 नवम्बर 2022/कलेक्टर ने देवगुड़ियों को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। बुधवार 2 नवंबर को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि बस्तर की लोक परंपराओं में देवगुड़ियों का महत्पवूर्ण स्थान है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोक आस्था के इन केन्द्रों को संवारने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार इनके निर्माण में सुंदरता को उभारा जाए। उन्होंने देवगुड़ियों की चारदीवारी बनाने के साथ फूलदार और फलदार वृक्षों का रोपण अनिवार्य तौर पर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार सहित शासन द्वारा योजनाओं के संचालन में गति लाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब, नेहरु युवा केन्द्र तथा युवोदय के स्वयंसेवकों से अधिक से अधिक सहायता लेने को कहा।
कलेक्टर ने जगदलपुर शहर में संचालित अमृत मिशन योजना के तहत जल आपूर्ति कार्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। सड़क, सेतु सहित विभिन्न शासकीय अधोसरंचनाओं के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्थायी जाति प्रमाण पत्र के लिए केन्द्रीकृत व्यवस्था के माध्यम से सेवाएं देने को कहा। उन्होंने सामुदायिक वन संसाधन के विवादों का तत्काल समाधान करने तथा निजी वन अधिकार भूमि के विक्रय की शिकायतों पर जांच के निर्देश भी दिए। उन्होंने कानून एवं व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी और तहसीलदारों को तत्काल स्थल में पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने गौठानों में पशुओं के लिए पेयजल, चारा की उपलब्धता के साथ ही गोबर खरीदी, खाद निर्माण और विक्रय की गतिविधि लगातार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों के साथ ही शहरी गौठानों में भी खाद निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में समय सीमा के प्रकरणों पर चर्चा कर निराकरण के आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

आज से 22 अप्रैल तक होगा पोषण पखवाड़ा का आयोजन

पोषण पखवाड़ा में अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करवाने की अपील   जगदलपुर 07 अप्रैल 2025/ पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उदेश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया…

ग्रामों, हाट-बाजारों सहित सभी शासकीय कार्यालयों में रखी जाएगी समाधान पेटी- कलेक्टर हरिस एस

आम जनता से अधिक से अधिक प्राप्त करें आवेदन जगदलपुर 07 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने सुशासन तिहार 2025 के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पहले चरण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

एनआईईपीवीडी, देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ डार्क रूम का उद्घाटन और अमर सेवा संगम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

एनआईईपीवीडी, देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ डार्क रूम का उद्घाटन और अमर सेवा संगम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

चिंतन शिविर 2025 रचनात्मक संवाद, विचार-विमर्श और सर्वोत्तम तौर-तरीकों के आदान-प्रदान के लिए एक मिशन-केंद्रित मंच है: डॉ. वीरेंद्र कुमार

सर्बानंद सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड में जहाज निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत मशीनरी का अनावरण किया

सर्बानंद सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड में जहाज निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत मशीनरी का अनावरण किया

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच इतिहास और विरासत के गहरे संबंध हैं : लोक सभा अध्यक्ष

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच इतिहास और विरासत के गहरे संबंध हैं : लोक सभा अध्यक्ष