धनोरा में छात्राओं द्वारा डी.जे. के धुन में आयोजित डांस प्रतियोगिता में बिसरामुण्ड़ा भानपुरी ने जीत हासिल की
धनोरा/केशकाल – विकासखण्ड केशकाल अन्तर्गत धनोरा में बस्तर संस्कृति से जुड़े रिती रिवाज के तहत क्षेत्र के युवा वर्गो द्वारा डी.जे. के धुन में डांस प्रतियोगिता का आयोजन संतराम नेताम विधायक केशकाल के करीबी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे विभिन्न टोलियों ने भाग ली व इस प्रतियोगिता से क्षेत्र के लोगों को डी.जे. डांस प्रतियोगिता के तहत क्षेत्र के दर्शको को भरपूर आंनद उठाने का मौका मिला।
डी.जे. डांस प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों द्वारा अपने अपने कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें बस्तर जिला के भानपुरी से प्रतियोगिता में भाग लिये बिरसामुण्डा टीम ने जीत हासिल किया हैं