बीजापुर 09 नवम्बर 2022- जिला बीजापुर के पात्र विद्यार्थियों को सीजीपीएससी, बैंकिंग, रेल्वे, कर्मचारी चयन आयोग, सीजी व्यापंम सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी, सामान्य अध्ययन, विज्ञान, गणित एवं तार्किक योग्यता जैसे विषयों के लिए पात्र शिक्षकों का साक्षात्कार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय बीजापुर में आयोजित की गई है। जिसके लिए 11 नवंबर को भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी), 12 नवंबर को सामान्य अध्ययन एवं 13 नवंबर को विज्ञान, गणित एवं तार्किक योग्यता विषय हेतु साक्षात्कार ली जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित एवं वाछिंत दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक को सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उक्त साक्षात्कार के लिए वृस्तृत जानकारी नियम एवं शर्तें, पात्रता, मानदेय, आवेदन का प्रारूप सहित आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी बीजापुर जिले की वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर अपलोड की गई है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…