इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को अहमदाबाद के असरवा में 2900 करोड़ रुपये से अधिक की दो रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में अहमदाबाद (असरवा)-हिम्मतनगर- उदयपुर गेज परिवर्तित लाइन और लूनिधर- जेतलसर गेज परिवर्तित लाइन शामिल हैं। रेलवे, पूरे देश में एक यूनी-गेज (एक समान गेज) रेल प्रणाली की सोच से मौजूदा गैर- ब्रॉड गेज रेलवे लाइनों को ब्रॉड गेज में बदल रहा है।
अहमदाबाद (असरवा)- हिम्मतनगर- उदयपुर गेज परिवर्तित लाइन लगभग 300 किलोमीटर लंबी है। यह कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और क्षेत्र में पर्यटकों, व्यापारियों, विनिर्माण इकाइयों व उद्योगों के लिए लाभदायक साबित होगा। यह रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करेगा और क्षेत्र के सामाजिक- आर्थिक विकास में सहायता करेगा।
58 किलोमीटर लंबी लूनिधर-जेतलसर गेज परिवर्तित लाइन वेरावल व पोरबंदर से पिपावाव पत्तन और भावनगर के बीच एक कम दूरी का रास्ता प्रदान करेगी। यह परियोजना इस खंड पर माल ढुलाई की क्षमता को बढ़ाएगी, जिससे व्यस्त कनालुस – राजकोट – वीरमगाम मार्ग पर यातायात में कमी होगी। इसके अलावा अब यह गिर अभयारण्य, सोमनाथ मंदिर, दीव व गिरनार पहाड़ियों के साथ- साथ सहज संपर्क (कनेक्टिविटी) की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है:-
- ट्रेन नंबर 09519/09520 जेतलसर- लूनीधर- जेतलसर (उद्घाटन फेरी)
ट्रेन संख्या 09519 जेतलसर-लूनीधर 31 अक्टूबर, 2022 को जेतलसर से 18.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.15 बजे लूनीधर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09520 लूनीधर- जेतलसर 31 अक्टूबर, 2022 को लूनिधर से 18.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन 19.10 बजे जेतलसर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में जेतपुर, वावडी, वाडिया देवली, खखरिया और कुंकवाव स्टेशनों पर रुकेंगी। उपरोक्त ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे हुए हैं।
- ट्रेन संख्या 09477 असरवा- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन संख्या 09609 उदयपुर सिटी- असरवा एक्सप्रेस स्पेशल (उद्घाटन फेरी)
ट्रेन संख्या 09477 असरवा- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 2022 को असरवा से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.05 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09609 उदयपुर सिटी- असरवा एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 2022 को उदयपुर सिटी से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.20 बजे असरवा पहुंचेगी। अपनी रूट पर ये ट्रेनें सरदारग्राम, नरोदा, नंदोल देहगाम, तलोद, प्रांतिज, हिम्मतनगर, शामलाजी रोड, बेछिवाड़ा, डूंगरपुर, रिखबदेव रोड, सेमारी, जय समंद रोड, जवारंद उमरा स्टेशनों पर रुकेंगी। ट्रेन संख्या 09609 का लुसादिया स्टेशन पर अतिरिक्त हॉल्ट होगा। ट्रेन संख्या 09477 में एसी 3-टियर, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं। वहीं, ट्रेन संख्या 09609 में एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे हुए हैं।
***