रायपुर। सक्रिय एवं सशक्त महिलाओं द्वारा दीपावली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही शानदार एवं खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ जिसमें मधु शुक्ला एवं अनि शुक्ला की तरफ से मजेदार गेम्स एवं गरमा गरम स्वल्पाहार मिष्ठान चाय हर संभव फाउंडेशन की तरफ से भी मिठाई खिलाकर सभी ने एक दूसरे ने को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर दीपावली पर मिलन संपन्न हुआ इस अवसर पर पुष्पलता त्रिपाठी कल्पना शुक्ला डॉ. प्रीति उपाध्याय ममता गुप्ता प्रीति मिश्रा पूनम शुक्ला मधु शुक्ला आरती दुबे आरती पंजवानी रागिनी गोगिया गुंजा शर्मा प्रतिक्षा चौहान सरला मंजू मिश्रा महक अंतरानी नीलू सिन्हा सुधा तिवारी रश्मि साहिबी जानकी सिन्हा दीपाली दुबे श्रद्धा अग्रवाल स्नेहा पांडे निशू झा विकास तिवारी उपस्थित रहे अंत में पूनम शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया
गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण
* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल ।* *
समर्पण करने वाले माओवादियों में DVCM-01, ACM-02, मिलिशिया प्लाटून कमांडर -02,…