जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक कार में गांजा लेकर ओडि़सा से जगदलपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास रविवार को जांच के दौरान एक ग्रे रंग की कार एचआर 26 एआर 8990 से कार सवार दो गांजा तस्करों शिवम उर्फ बंशी ताम्रकर निवासी अनुपपुर (एमपी) और कमला पांडेय निवासी लालगंज (यूपी) के कब्जे से 56 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 05 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। नगरनार टीआई बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास ओडि़सा की ओर से आ रही एक ग्रे रंग की कार एचआर 26 एआर 8990 जांच में दो गांजा तस्करों के कब्जे से कार में स्टेपनी रखने वाली जगह और बैक लाइट के अंदर शातिराने तरीके से छुपाकर रखे 56 किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए गांजा तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा ओडि़सा के दामनजोड़ी से खरीदकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश लेकर जाने की फिराक में थे। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों शिवम उर्फ बंशी ताम्रकर निवासी अनुपपुर (एमपी) और कमला पांडेय निवासी लालगंज (यूपी) को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।