जगदलपुर। केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर में ‘संविधान दिवस एवं रूट्स टू रूट्स कार्यशाला का आयोजन शनिवार 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय शिक्षक और विद्यार्थी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावना पाठन एवं प्रतिज्ञा ली गई। भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के यशस्वी प्राचार्य श्री संतोष कुमार पॉल द्वारा संविधान के रचयिता डा. भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । साथ ही आज विद्यालय में रुट्स टू रूट्स स्व सहायता समूह द्वारा नृत्य शैली – भरतनाट्यम पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमे पश्चिम बंगाल से आयी भारतनाट्यम कलाकार स्नेहा मण्डल द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति की गई एवं छात्रों को उपर्युक्त विषय में विस्तार से बताया गया तथा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।