
संपर्क नंबर में डायल कर सहायता प्राप्त किया जा सकता है
जशपुरनगर 21 मार्च 2025/सभी श्रद्धालुओं और आम जनमानस के सुविधा के दृष्टिगत प्रशासन के द्वारा 3 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, कंट्रोल रूम कुनकुरी में 24 घंटे सेवा में उपलब्ध है जिसका संपर्क नंबर 07764296765 है, कंट्रोल रूम पुलिस लाइन जशपुरनगर प्रातः 6 बजे से सांय 6 बजे तक सेवा में रहेगी 9479193699 है, कंट्रोल रूम मायली शिव पुराण कथा पंडाल के पास उपलब्ध है यहां भी सेवा प्रातः 6 बजे से सांय 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी, अधिकारी कर्मचारी सभी के सेवा में कार्यक्रम समाप्ति तक सभी कंट्रोल रूम में सेवारत रहेंगे।