– घुमका तहसील में हुई सर्वाधिक 28 मिमी वर्षा
राजनांदगांव 20 जून 2024। राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2024 से अब तक 330.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक पूरे राजनांदगांव जिले में कुल 47.3 मिमी औसत बारिश हुई है। जिले के सभी 7 तहसीलों में 21 जून 2024 को औसत 5.8 मिमी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा घुमका तहसील में 28 मिमी दर्ज की गई। अब तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक सर्वाधिक वर्षा घुमका तहसील में 136.5 मिमी हुई हैं।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार 21 जून को डोंगरगढ़ तहसील में 2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 1 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 9.4 मिमी, घुमका तहसील में 28 मिमी एवं डोंगरगांव तहसील में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक डोंगरगढ़ तहसील में 23 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 64.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 58.3 मिमी, घुमका तहसील में 136.5 मिमी, छुरिया तहसील में 10.9 मिमी, कुमरदा तहसील में 28.4 मिमी एवं डोंगरगांव तहसील में 9.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
85वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संवैधानिक मूल्यों पर की चर्चा
0 पटना में आयोजित भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह* *पटना, 20 जनवरी 2025:* छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी…