68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, दिल्ली, तमिलनाडू ने अपने मैच जीते

राजनांदगांव 19 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबले में बॉस्केटबॉल बालक 17 वर्ष एवं 14 वर्ष बालिका वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ ने जीत दर्ज कर अगले राऊण्ड के लिए स्थिति मजबूत की वहीं झारखण्ड ने पंजाब को हराकर दम दिखाया। दिग्विजय स्टेडियम के बॉस्केटबॉल कोर्ट में खेली जा रही 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन 19 नवम्बर को खेले गये बॉस्केटबॉल बालक वर्ग 17 वर्ष में झारखण्ड ने पंजाब को 67-59 अंकों से हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर को 52-42 अंकों से, उत्तराखण्ड ने विद्याभारती को 44-32 अंकों से, सीबीएसई ने गुजरात को 75-35 अंकों से केरल ने आईपीएससी को 27-20 अंकों से मेजबान छत्तीसगढ़ ने उत्तरप्रदेश को 26-14 अंकों से पराजित किया। स्पर्धा के तहत 14 वर्ष बालिका वर्ग में राजस्थान ने कर्नाटक को 33-06 अंकों से तमिलनाडू ने मध्यप्रदेश को 41-19 अंकों से, केवीएस ने तेलंगाना को 24-20 अंकों से सीबीएसई ने बिहार को 31-03 अंकों से और मेजबान छत्तीसगढ़ ने उत्तरप्रदेश को 22-8 अंकों से आसानी से हरा दिया। 14 वर्ष बालक वर्ग में तेलंगाना ने केरल को 57-28 अंकों से, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 47-32 अंकों से हिमाचल प्रदेश ने आईबीएसओ को 33-20 अंकों से व हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को एकतरफा मुकाबले में 40-13 अंकों से हराया। अन्य मैच देर रात्रि तक दुधिया रोशनी में खेले गये। स्पर्धा के तहत 20 नबम्बर को सुबह 6:30 बजे से लगातार दिग्विजय स्टेडियम स्थित इण्डोर व आऊटडोर कोर्ट में खेले जायेंगे।

  • Related Posts

    शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में 21 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प

    राजनांदगांव 20 नवम्बर 2024। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 21 नवम्बर 2024 सुबह 9 बजे से मेसर्स स्ट्राइकरूट मेटाल बिल्डिंग सिस्टम (यूनिट-2) खसरा नंबर 1537 इंडस्ट्रियल ग्रोथ बोराई जिला…

    टैक्सी ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

    राजनांदगांव 20 नवम्बर 2024। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्री राजनांदगांव में पंजीकृत सेक्टर-ऑटोमोर्बाल के टैक्सी ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *