80 प्रतिशत सरपंच व पंच पदों पर महिलाओं का निर्वाचित होना महिला सशक्तिकरण का अच्छा उदाहरण : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

– निर्माण कार्यों के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता : उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
– वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी तीन राज्यों में स्थापित करने का ले संकल्प
– उत्कृष्ट कार्य के लिए हितग्राही, अधिकारी हुए सम्मानित
– विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला कार्यक्रम में हुए शामिल
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, महापौर श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अधिक जनजागरूकता यहां है और पंचायती राज क्षेत्र में यह परिलक्षित हो रहा है। जिले में कुपोषण दर को कम करने में जिस प्रकार सहयोग की भावना से कार्य किया गया है, उसी का प्रतिफल है कि यहां 60 प्रतिशत से अधिक कुपोषण से मुक्त हुआ है। इसके लिए महिलाओं की बैठक लेकर उन्हें जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां की जागरूकता के फलस्वरूप जिले में पंचायत चुनाव के दौरान 87.76 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां जो भी सरपंच व पंच निर्वाचित हुए है, उनमें करीब 80 प्रतिशत महिलाएं निर्वाचित होकर आयी है, यह उनमें नेतृत्व की भावना पैदा करता है। महिला सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि राजनांदगांव जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर महिला निर्वाचित हुई है, जो प्रदेश के लिए उदाहरण है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में आवास निर्माण का कार्य अवरूद्ध था, लेकिन वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को स्वीकृत कर पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है और इन सभी पर काम चल रहा है। वर्ष 2016-17 से लेकर 2022-23 तक जहां कुल 27 हजार 64 आवास निर्माण किए गए थे, वहीं वर्ष 2024-25 में 34 हजार 700 आवासों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके लिए सभी नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच पात्र हितग्राहियों के नाम सूची में जुड़वाएं। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सभी गारंटी को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अधोसंरचना सहित जितने भी कार्य संचालित है, उन सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरे किए जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शासन की संचालित सामाजिक सरोकारों और हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्य पर पंचायत प्रतिनिधि ज्यादा जोर दें और अपने इस जवाबदारी को निभाएं। साथ ही शिक्षा और सुपोषण के कार्यों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं है, उसे देखते हुए वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी तीन राज्यों में स्थापित करने का संकल्प लें।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पंचायतों के निर्वाचित सदस्य अपने -अपने संकल्प एवं दायित्वों को पूरा करने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। अधोसंरचना निर्माण के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण पर भी ध्यान केन्द्रित करना है। प्रदेश के गांवों को उद्योग के केन्द्र बनाएं, ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास उन्नयन से जोड़े और उन्हें रोजगार उन्नमुखी बनाएं। इसके अलावा पात्र हितग्राहियों के खाद्यान्न सुरक्षा अंतर्गत राशन कार्ड, स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनवाने में सहयोग करें। जनप्रतिनिधि अलग सोंच के साथ अपने पंचायत क्षेत्र सहित आम जनता की भलाई के लिए प्रयत्नशील रहे। उन्होंने कहा कि पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, वहीं कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की गई है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट की पहली बैठक में ही 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई, वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता में भी संशोधन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए ढाई एकड़ सिंचित एवं पांच एकड़ असिंचित भू-स्वामियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि अधोसंरचना का निर्माण जितना आवश्यक है, उससे अधिक सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता है। इससे मातृत्व मृत्यु दर कम करना, बच्चों में कुपोषण दूर करना, पेयजल की समस्या से निदान, खाद्य सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में राजनांदगांव जिले के 87.76 मतदान हुआ है। इसमें से 13 जिला पंचायत सदस्य, 95 जनपद पंचायत सदस्य 408, सरपंच एवं 5645 पंच निर्वाचित हुए, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत महिला प्रतिनिधि निर्वाचित हुए है। जिले में सभी के सहयोग से पंचायत निर्वाचन निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2016 से 2023 तक 27 हजार 442 आवास स्वीकृत है, जिसमें से 27 हजार 64 आवास पूर्ण करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च तक 5 हजार आवास पूर्ण कर महागृह प्रवेश का लक्ष्य जिले द्वारा निर्धारित किया गया है। साथ ही आवास प्लस सर्वे 2.0 के माध्यम से जिले के छुटे हुए परिवारों का सर्वे कर आवास योजना अंतर्गत शामिल करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आवास प्लस सर्वे 2.0 के कार्य में सहयोग प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शत प्रतिशत पात्र परिवारों को सर्वे में शामिल कराने के लिए सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जिले में वृहद स्तर पर आवास के निर्माण एवं पेयजल हेतु पानी की उपलब्धता अति अनिवार्य है। भू-गर्भ में पेयजल की समस्या, अंधाधुन दोहन एवं जल संरक्षण के आभाव के कारण उत्पन्न हुआ है। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों से वर्षा के जल का संचयन के कार्य में सहभागी बनने तथा आने वाली पीढ़ी के लिए पर्याप्त जल उपलब्धता के लिए सहयोग की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित किया गया और प्रतिकात्मक चाबी प्रदान की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलस्टर नोडल अधिकारियों, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सरपंचों को सम्मानित किया गया। साथ ही पोषण मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन किया गया। पोषण मार्गदर्शिका पुस्तिका में पोट्ठ लईका पहल अंतर्गत पोषण आहार के संबंध में पालक चौपाल एवं समूह की बैठकों में दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों प्रदर्शित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्री संजय सिन्हा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती रंजिता पडोती, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्रीमती लता सिन्हा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री हीराराम वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री मनीष साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्री प्रशांत ठाकुर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती अनिता सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य पटेवा श्रीमती किरण बारले, जिला पंचायत सदस्य लिटिया श्रीमती शीला टाकेश सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य टेड़ेसरा श्री अंगेश्वर देशमुख, जिला पंचायत सदस्य सिंघोला श्रीमती देवकुमारी साहू, जिला पंचायत सदस्य अर्जुनी श्रीमती विमल साहू (विभा), जिला पंचायत सदस्य आसरा श्रीमती जागृति चुन्नी साहू, जिला पंचायत सदस्य तुमड़ीबोड़ श्री महेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य राका श्री प्रशांत कोडापे, जिला पंचायत सदस्य बोरतलाब श्रीमती अनिता मंडवी, जिला पंचायत सदस्य बम्हनी चारभाठा श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी, जिला पंचायत सदस्य कुमर्दा श्री गोपाल सिंह भुआर्य, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, पूर्व विधायक श्री विनोद खांडेकर, पूर्व विधायक श्री रामजी भारती, श्री खूबचंद पारख, श्री कोमल सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, श्री विक्रात सिंह, श्री दिनेश गांधी, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री एमडी ठाकुर, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल एक रुपया लीटर सस्ता 0 विष्णु देव सरकार ने बजट में की थी घोषणा

      रायपुर 1 अप्रैल 2025/ विष्णुदेव साय सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के दाम में कटौती करते हुए नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में…

    कोयला घोटाला,तड़के सुबह भूपेश बघेल सहित करीबी पुलिस अधिकारियों के यहां सीबीआई का छापा

    रायपुर, 26 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घरों में बुधवार सुबह सीबीआई की टीमें जांच करने पहुंची। रायपुर और भिलाई के घर पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रधानमंत्री मोदी के विकास के मॉडल पर हो रहा मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    प्रधानमंत्री मोदी के विकास के मॉडल पर हो रहा मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    श्रमिक परिवारों की मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    श्रमिक परिवारों की मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी का जताया आभार

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी का जताया आभार

    मध्यप्रदेश को नक्सलवाद मुक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मध्यप्रदेश को नक्सलवाद मुक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव